कोटद्वार:पौड़ी के कोटद्वार में जारी अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment Rally) के चौथे दिन पौड़ी जनपद व रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं का शारीरिक मापदंड (youth of Pauri and Rudraprayag participated in Agniveer recruitment rally) किया गया. चौथे दिन रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपदों की कुछ तहसीलों के 5928 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. जिसमें से 5122 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है. वहीं, पौड़ी एसडीएम और एनएसयूआई नेता के बीच झड़प को देखते हुए कोटद्वार तहसील में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं.
अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन पौड़ी और रुद्रप्रयाग के युवा दौड़े, कोटद्वार तहसील में बढ़ी सुरक्षा - कोटद्वार अग्निवीर भर्ती रैली
कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन पौड़ी जनपद व रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं का शारीरिक मापदंड किया गया. चौथे दिन रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपदों की कुछ तहसीलों के 5122 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि, 5928 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. वहीं, पौड़ी तहसील की घटना पर कोटद्वार तहसील में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है.
रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं. उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प भर्ती में आज चौथे दिन पौड़ी जिले के लैंसडाउन एवं रुद्रप्रयाग के जखोली रुद्रप्रयाग तहसील के अंतर्गत युवाओं के भर्ती में शारीरिक मापदंड के लिए प्रतिभाग किया. वहीं, 23 अगस्त को पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील के अग्निवीर सेना के जवान बनने के लिए दमखम दिखाएंगे.
ये भी पढ़ेंः NSUI नेता और SDM झड़प मामले को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, उपवास पर हरीश रावत, कोटद्वार में पुतला दहन
पौड़ी की घटना पर कोटद्वार तहसील में अतिरिक्त सुरक्षाः कोटद्वार तहसील परिसर के ई-डिस्ट्रिक्ट में सुबह से ही भर्ती युवकों की भारी भीड़ जमा हो रही है. पौड़ी तहसील में उपजिलाधिकारी पौड़ी अभद्रता मामले को देखते हुए कोटद्वार तहसीलदार विकास अवस्थी ने तहसील की सुरक्षा बढ़ा दी है. कोटद्वार तहसील में भी सुरक्षा को लेकर ई डिस्ट्रिक्ट में चार पीआरडी जवान तैनात कर दिए गए हैं.