उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिड-डे मील में बच्चों को मिलेगी ताजी सब्जियां, तैयार की जा रही पोषण वाटिका

पौड़ी जनपद में वाटिका में उत्पादित होने वाली प्रोटीन युक्त सब्जियों को समीपवर्ती प्राथमिक स्कूलों में मिड-डे मील व आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मुहैया कराई जाएगी.

vegetable garden
vegetable garden

By

Published : Nov 29, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 12:08 PM IST

पौड़ी: जनपद के प्राथमिक स्कूलों में मिड-डे मील व आंगनबाड़ी केंद्रों में जो प्रोटीन युक्त सब्जियों का प्रयोग किया जाता है, उसके लिए अब पोषण वाटिका का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी मदद से नौनिहाल बच्चों को पौष्टिक आहार मिल पाएगा. मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की ओर से बताया गया है कि इसके लिए हर ब्लॉक में 20-20 पोषण वाटिका तैयार की जा रही है. अभी मनरेगा के सहयोग से पाबौ ब्लॉक से इसकी शुरूआत की गई है.

पढ़ें:पर्यटकों से सालभर गुलजार रहेगा लच्छीवाला, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को संवारने में जुटा वन विभाग

पौड़ी में पोषण वाटिका को तैयार करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की ओर से मुहिम शुरू की गई है. पहले चरण में जनपद के सभी ब्लॉक में 20-20 वाटिका तैयार की जाएंगी. जिसमें खरीफ और रबी के मौसम के हिसाब से सब्जियों का उत्पादन किया जाएगा. मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत इससे जुड़े स्वयं सहायता समूह पोषण वाटिका को संचालित करेंगे. इस योजना के पीछे की मंशा प्रोटीन युक्त सब्जियों को वाटिका में उगाकर समीपवर्ती प्राथमिक स्कूलों में मिड-डे मील के रूप में बच्चों को मुहैया कराना है. योजना के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों में पहले चरण में तीन सौ पोषण वाटिका तैयार की जा रही है. यह वाटिका विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्रों के पास निर्मित की जाएंगी, ताकि समीपवर्ती प्राथमिक स्कूलों में मिड-डे मील के रूप में बच्चों को मुहैया करवाया जा सकें.

Last Updated : Nov 29, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details