पौड़ी: जिले में 'किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारा' अभियान का शुभारंभ रविवार 24 अप्रैल से होने जा रहा है. यह अभियान आगामी 1 मई तक आयोजित किया जाएगा. पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने पीएम किसान सम्मान निधि हेतु 'किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी' की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर इस अभियान में अपना शत प्रतिशत भूमिका निभाने के निर्देश दिये.
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 24 अप्रैल से लगेंगे शिविर, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - Pauri Latest News Today
जिन किसानों को अभीतक पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए अच्छी खबर है. पौड़ी जिले में 24 अप्रैल से लेकर 1 मई तक 'किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारा' अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. इसी को लेकर पौड़ी डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीएम ने सख्त हिदायत दी कि भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम डॉ. जोगदंडे ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाने हैं. इसके लिए ग्राम व न्याय पंचायतों में भी यह अभियान चलाया जाएगा. डीएम ने कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पंचायतीराज, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों को शिविर लगाकर 24 अप्रैल से ग्राम सभाओं में बैठकें करने और किसानों को इस योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिये. डीएम ने इस योजना का सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्मों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा.
पढ़ें-चारधाम यात्रा 2022: एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, बदरीनाथ हाईवे पर अवस्थाओं का अंबार
क्या है पीएम किसान सम्मान योजना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में इस योजना को लॉन्च किया था, जिसमें 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता गरीब और सीमांत किसानों की जाती है. इस योजना के लाभांवितों को साल में 3 किश्तों के रूप में 2-2 हजार की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचायी जाती है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि योजना से लाभ लेने के लिए खतौनी की नकल, बैंक खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है. योजना के लिए सरकारी सेवा का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पात्र माना जाएगा.