पौड़ी:जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है. डीएम ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्वास्थ्य मेला का कैलेंडर भी जारी किया. पांच दिवसीय मेला 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है. मेले के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पंचायतीराज तथा नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को सौंपी गई है.
डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, युवा कल्याण, पंचायतीराज, नगर पालिका, सूचना विभाग, आयुर्वेदिक, फूड सेफ्टी व अन्य विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक, फूड सेफ्टी विभाग को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में लोगों के स्वास्थ्य चेकअप, दैनिक बीमारियों के उपचार, स्वास्थ्य काउंसलिंग, योग, किचन गार्डन की जानकारी देने के निर्देश दिये हैं.