पौड़ी: जिले में लगातार गुलदार देखे जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में वन विभाग पौड़ी की ओर से उन क्षेत्रों में पिंजरा लगाने के अलावा लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है, ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष जैसी अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग सके.
वन संरक्षक गढ़वाल नित्यानंद पांडे ने बताया कि बीते साल की अपेक्षा के इस साल गुलदार द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाओं में इजाफा हुआ है और ये घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले साल गुलदार के हमले से 4 लोगो की मौत हुई थी, जबकि 33 लोग घायल हुए थे. लेकिन बीते 6 महीने के भीतर गुलदार द्वारा 5 लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है और 13 लोग घायल हो चुके हैं.
वन संरक्षक ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील नित्यानंद पांडे ने बताया कि पौड़ी के 9 क्षेत्रों में गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए गए हैं, ताकि गुलदार को पिंजरे में कैद किया जा सके और मानव और वन्यजीव संघर्ष पर विराम लग सके. उन्होंने कहा कि इस समय बारिश का सीजन चल रहा है. घरों के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग रही है. गुलदार इन झाड़ियों में आसानी से छिप जाते हैं और मौका मिलते ही अचानक इंसानों पर हमला कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: DM के बेटे को पार्क में जाने से रोकना होमगार्ड को पड़ा भारी! 3 साल के लिए सस्पेंड
वहीं, उन्होंने लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों के आसपास झाड़ियों को साफ रखें. साथ ही शाम होने के बाद छोटे बच्चों और जानवरों को घर से बाहर ना रखें. हो सके तो घरों के बाहर ही सभी लाइटें खोल कर रखें, ताकि गुलदार को इंसानी भनक का एहसास हो सके और वो किसी पर भी हमला ना कर सके. उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता ही हमारा बचाव है.