कोटद्वारः सम्बलचौड़ इलाके में 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. व्यक्ति की नाम शेखर चंद बताया जा रहा है, जो शिमला बायपास देहरादून का निवासी है. बताया जा रहा है कि शेखर कोटद्वार में केबल का काम करता था.
कोटद्वार में केबल संचालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने की नाकाबंदी - उत्तराखंड क्राइम
कोटद्वार में केबल चलाने वाले देहरादून निवासी शेखर चंद की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लग गई है. साथ ही नाकाबंदी भी कर दिया गया है.
घटना दोपहर 3:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार जब शेखर चंद अपने ऑफिस के बाहर टहल रहा था, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायर झोंक दी, आनन-फानन में शेखर को बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं सरेआम गोली चलने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में पुलिस को एक्टिवेट कर दिया गया है. घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. लगतार मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और के जरिये अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.