उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्थापना दिवस: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल पहुंचे पौड़ी, खेती कर रहीं महिलाओं से सीख लेने की दी नसीहत - uttarakhand foundation day celebration in pauri

प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अब तक सरकार मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर पूरा जोर देती आई है. जिसमें स्वास्थ सुविधाओं से लेकर स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया गया है.

uttarakhand
स्थापना दिवस कार्यक्रम

By

Published : Nov 9, 2021, 2:27 PM IST

पौड़ी: 22वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अपने प्रभारी जिले पौड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिकरत की और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. इस मौके पर उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश अभी जवान हुआ है और राज्य में अभी बहुत सा विकास ऐसा है जो सरकार को पूरा करना है. जनता को भी विकास की आस है.

सुबोध उनियाल ने कहा कि अब तक सरकार मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर पूरा जोर देती आई है, जिसमें स्वास्थ सुविधाओं से लेकर स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया गया है. हालांकि, इस बीच राज्य में पलायन और बेरोजगारी की दर जरूर बढ़ी है, लेकिन खेत-खलिहान आबाद हो सकें इसके पूरे प्रयास सरकार कर रही है. काश्तकारों को योजनाओं का लाभ देकर एक बार फिर से खेती की तरफ अग्रसर किया जा रहा है.

स्थापना दिवस कार्यक्रम.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवसः जानें इन 21 सालों में उत्तराखंड ने क्या खोया और क्या कुछ पाया

वहीं, बेरोजगारी को दूर करने के लिये नौजवानों के लिये प्रदेश में कई स्वरोजगार योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे बेरोजगारी को दूर किया जा सके और इसमें सरकार काफी हद तक सफल भी हुई है. कार्यक्रम में मंत्री सुबोध उनियाल ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टॉल और विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही खेती से दूर हो रहे लोगों को खेती कर रहीं महिलाओं से सीख लेने की नसीहत भी दी.

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि जिले से ही राज्य आंदोलन की चिंगारी छिड़ी थी और अब पौड़ी जिला विकास की तरफ धीमे-धीमे ही सही लेकिन आगे अग्रसर हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details