पौड़ी: 22वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल अपने प्रभारी जिले पौड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिकरत की और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. इस मौके पर उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश अभी जवान हुआ है और राज्य में अभी बहुत सा विकास ऐसा है जो सरकार को पूरा करना है. जनता को भी विकास की आस है.
सुबोध उनियाल ने कहा कि अब तक सरकार मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर पूरा जोर देती आई है, जिसमें स्वास्थ सुविधाओं से लेकर स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया गया है. हालांकि, इस बीच राज्य में पलायन और बेरोजगारी की दर जरूर बढ़ी है, लेकिन खेत-खलिहान आबाद हो सकें इसके पूरे प्रयास सरकार कर रही है. काश्तकारों को योजनाओं का लाभ देकर एक बार फिर से खेती की तरफ अग्रसर किया जा रहा है.