श्रीनगर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का सिलसिला खत्म हो चुका है. नामांकन के बाद अब प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. कैबिनेट मंत्री और पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज भी जनता के बीच जा रहे हैं. सतपाल महाराज से ईटीवी भारत ने उनके चुनावी कैंपेन और हरक सिंह रावत को लेकर कुछ सवाल किए. हालांकि हरक सिंह रावत के मामले में सतपाल महाराज चुप्पी साध गए.
उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों हरक सिंह रावत का नाम चर्चाओं में है. उत्तराखंड की राजनीति में पहली बार है कि जब हरक सिंह रावत चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हालांकि वे अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं. बीजेपी से बाहर होने के बाद हरक सिंह रावत आए दिन बीजेपी और उसके नेताओं के निशाने पर लेते रहते हैं. इसको लेकर जब सतपाल महाराज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत अब दूसरी पार्टी में हैं. उनकी पार्टी देखे कि वो क्या कहते हैं, क्या करते हैं. वे बीजेपी में हैं, उन्हें हरक सिंह रावत के विषय में कुछ नहीं कहना है.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 750 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, देहरादून में सबसे ज्यादा उम्मीदवार