पौड़ी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज प्रदेश में दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. वहीं पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी संदीप कुमार सबसे गरीब उम्मीदवार हैं.
पौड़ी जिले की बात करें तो यहां 6 विधानसभा सीटों पर 13 करोड़पति, विधायक बनने का दम भर रहे हैं. इनमें से चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज तो प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के काबीना मंत्री और चौबट्टाखाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज ने निर्वाचन कार्यालय में अपनी संपत्ति 87 करोड़ से अधिक दिखाई है. जबकि श्रीनगर सीट से यूकेडी प्रत्याशी मोहन काला जिले में नंबर 2 और प्रदेश में नंबर 3 के करोड़पति हैं.
पढ़ें-Kedarnath Assembly Seat: शैलारानी सबसे अमीर प्रत्याशी, तो निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में केवल 10 हजार
सतपाल महाराज और मोहन काला प्रदेश के टॉप टेन करोड़पतियों की सूची में 2 और 3 नम्बर पर हैं. वहीं चौबट्टाखाल सीट से ही कांग्रेस प्रत्याशी केशर सिंह नेगी जिले के तीसरे नंबर के करोड़पति हैं. इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 10 करोड़ दिखाई है.
वहीं श्रीनगर सीट से कांग्रेस के गणेश गोदियाल जिले में चौथे नंबर हैं. इनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ से अधिक है, जबकि कोटद्वार सीट से भाजपा की ऋतु भूषण खंडूड़ी जिले की पांचवीं अमीर प्रत्याशी है. इनकी कुल सम्पत्ति 7 करोड़ है.
छठवें नंबर पर लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं रावत हैं, जिनकी कुल संपत्ति 4 करोड़ से अधिक है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोटद्वार सीट के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी के पास करीब 4 करोड़ की संपत्ति है और ये जिले के सातवें करोड़पति हैं.
जिले में आठवें नंबर पर यमकेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह के पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है. नौवें नंबर पर कोटद्वार से ही निर्दलीय धीरेंद्र चौहान के पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है, जबकि काबीना मंत्री और श्रीनगर सीट से भाजपा के डॉ धन सिंह रावत जिले के दसवें करोड़ पति है. इनके पास करीब 2 करोड़ की संपत्ति है.
11वें नंबर पर भाजपा के लैंसडाउन सीट से दलीप रावत हैं. इनके पास 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. जबकि 12वें करोड़पति श्रीनगर सीट से आम आदमी पार्टी के गजेंद्र सिंह और 13वे नंबर पर यूकेडी के चौबट्टाखाल सीट से अनुपंत के पास 1-1 करोड़ की संपत्ति है.
पढ़ें-केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस के वोटरों से मांगे वोट, गैरसैंण को राजधानी बनाने का वादा
सबसे कम आय वाले प्रत्याशी:श्रीनगर सीट से जहां प्रदेश में 3 और जिले में नंबर 2 के करोड़पति हैं. वहीं इसी सीट पर प्रदेश स्तर पर सबसे कम आय या संपत्ति वाले प्रत्याशी भी मैदान में हैं. यही नहीं प्रदेश में पौड़ी जिले से सबसे कम आय वाले 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के संदीप कुमार ने अपनी कुल आय 1 हजार रुपए दिखाई है.
इस मामले में इन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं प्रदेश में तीसरे नंबर पर राइट टू रिकॉल पार्टी के कोटद्वार सीट से आकाश नेगी के पास 4,500 की आय है. श्रीनगर सीट से अखण्ड भारत विकास पार्टी के गणेश लाल के पास 16,500 रुपए की संपत्ति है. ये प्रदेश में 9वें नंबर पर हैं, जबकि 10वें सबसे कम आय वाले भी पौड़ी जिले से ही हैं. लैंसडाउन सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह रावत के पास कुल 18 हजार की आय है.