पौड़ी: पाबौ ब्लॉक में प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका मेला (Bunkhal mela) आयोजित किया गया. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बूंखाल कालिंका मेले (Dhan Singh Rawat at Bunkhal mela) में शिरकत की. इस दौरान धन सिंह रावत ने कालिंका देवी की पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने पूरे राज्य और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. धन सिंह रावत ने कहा यह मेला काफी वर्षों से हर साल भव्य रूप में मनाया जाता है.
लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं काबीना मंत्री डॉ रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा लोगों की आस्था के कारण श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही शौचालय की व्यवस्था और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों का बाजार भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा यदि क्षेत्र की जनता ने चाहा तो मेले को तीन दिन का कराया जाएगा.
पढ़ें-प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका मेले का आयोजन, क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात, जानिये क्या है मान्यता
धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा 50 करोड़ की लागत से कंडारस्यूं क्षेत्र के लिए पेयजल योजना की स्वीकृति की गई है. जल्द ही क्षेत्र के प्रत्येक घर में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा चोंरीबंगला से पीठुन्डी तक पेयजल के बड़े-बड़े टैंक बनाये जाएंगे. जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस अवसर पर काबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पत्नी दीपा रावत के साथ प्रसाद वितरण कर भण्डारे की शुरुवात की. साथ ही उन्होनें स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना.