पौड़ीः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अपने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीनगर के आंतरिक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही पाबौ बाजार में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही टिफिन बैठक में पहुंचे. जहां उन्होंने टिफिन बैठक के उद्देश्य और उसके दूरगामी परिणामों पर रोशनी डाली. वहीं, मंत्री रावत ने कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
इन योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पणःकाबीना मंत्री धन सिंह रावत ने चमलोड़ी फलद्वाडी मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य शुरू होगा. जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ 8 लाख 48 हजार की बजट स्वीकृत की है. इसके अलावा उन्होंने राजकीय जूनियर हाई स्कूल फलद्वाडी के भवन के लिए 42 लाख 26 हजार की लागत से मरम्मत एवं कक्षों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.
वहीं, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मणकोली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित भवन के निर्माण के लिए उन्होंने 21 लाख 36 हजार रुपए स्वीकृत करवाए थे. इसी प्रकार सभी जगहों पर स्कूलों के मूलभूत ढांचों का कायाकल्प किया जाएगा. जिससे सभी को शिक्षा के लिए बेहतर भवन उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश जारी, राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीएम धामी ने की समीक्षा