श्रीनगरःभारत के दूसरे सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान के गवाणा गांव में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इंटर लॉकिंग टाइल्स मार्ग और टिन शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. गवाणा से कगड़ी गांव के लिए मोटर मार्ग के डामरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया. इसके अलावा उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंदोली के भवन मरम्मत सौंदर्यीकरण का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. जिसमें बिजली और पानी की समस्या के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की.
दरअसल, राज्य योजना के तहत खिर्सू में गजेली सौड़ से खेड़ाखाल मोटर मार्ग को मंगलकोटी तक विस्तार किया गया है. जिस पर डामरीकरण और सुधारीकरण का काम होना है. इसके तहत करीब 2.12 किमी लंबी गवाणा कगड़ी मोटर मार्ग पर 116.35 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि गवाणा गांव से मंगलकोटी पोखरी के लिए स्वीकृत रोड के साथ कगड़ी वाली रोड को गवाणा गांव से मिलाया जाएगा. ग्रामीणों ने उनकी मांगें पूरी करने पर क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां