उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौने चार करोड़ में बनेगी पौड़ी बस अड्डे की पार्किंग, मंत्री धन सिंह ने किया शिलान्यास - पौड़ी वाहन पार्किंग का शिलान्यास

पौड़ी बस अड्डे की वाहन पार्किंग का कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया. 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से वाहन पार्किंग बनायी जाएगी.

cabinet-minister-dhan-singh-rawat
वाहन पार्किंग का किया शिलान्यास

By

Published : Oct 8, 2021, 4:50 PM IST

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी बस अड्डे की वाहन पार्किंग का शिलान्यास किया. बस अड्डे में द्वितीय तल व भूतल पर 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से वाहन पार्किंग बनायी जाएगी. इस दौरान मंत्री ने बस अड्डे के अधूरे निर्माण कार्य को 7 से 8 माह में पूरा कर लेने का वादा किया.

धन सिंह रावत ने कहा बस अड्डे के अधूरे निर्माण कार्य 7 से 8 माह के भीतर निर्माणदायी संस्था द्वारा पूरा करे लिये जायेंगे. गौरतलब है कि बस अड्डे का निर्माण पिछले 15 सालों से पूरा नहीं हो पाया है. जिसकी एक वजह समय पर बस अड्डे का धन रिलीज न होना भी रहा है. जिससे निर्माण लागत में भी करोड़ों रुपये का इजाफा होता रहा. बस अड्डे की निर्माण लागत इन 15 सालों में निर्धारित लागत से तीन गुना से अधिक जा पहुंची है, लेकिन बस अड्डे का निर्माण फिर भी पूरा नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें:काशीपुर से BJP MLA चीमा नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव, बेटे की दावेदारी की पेश

वहीं चुनावी दौर में बस अड्डे का शिलान्यास एक बार फिर से किया गया है. हालांकि इस बार भी ये दावा किया जा रहा है कि 8 माह के भीतर बस अड्डे के निर्माण को पूरा करवा लिया जायेगा, जिसके उद्घाटन की राह जनता कई सालों से देख रही है. वहीं, बस अड्डे का शिलान्यास करने के बाद मंत्री धन सिंह रावत ने खुशियों की सवारी को भी विधायक मुकेश कोली के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details