श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी बस अड्डे की वाहन पार्किंग का शिलान्यास किया. बस अड्डे में द्वितीय तल व भूतल पर 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से वाहन पार्किंग बनायी जाएगी. इस दौरान मंत्री ने बस अड्डे के अधूरे निर्माण कार्य को 7 से 8 माह में पूरा कर लेने का वादा किया.
धन सिंह रावत ने कहा बस अड्डे के अधूरे निर्माण कार्य 7 से 8 माह के भीतर निर्माणदायी संस्था द्वारा पूरा करे लिये जायेंगे. गौरतलब है कि बस अड्डे का निर्माण पिछले 15 सालों से पूरा नहीं हो पाया है. जिसकी एक वजह समय पर बस अड्डे का धन रिलीज न होना भी रहा है. जिससे निर्माण लागत में भी करोड़ों रुपये का इजाफा होता रहा. बस अड्डे की निर्माण लागत इन 15 सालों में निर्धारित लागत से तीन गुना से अधिक जा पहुंची है, लेकिन बस अड्डे का निर्माण फिर भी पूरा नहीं हो पाया.