उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह रावत ने किया स्टेडियम का निरीक्षण, महिलाओं को घस्यारी किट भी बांटी

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर के श्रीकोट में बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण किया. यही पर उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना राशन कीट और घस्यारी कीट भी लाभार्थियों को दी.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Nov 15, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 12:31 PM IST

श्रीनगर:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सोमवार सुबह श्रीनगर में घस्यारी योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 लोगों को राशन वितरित भी किया. वहीं 64 महिलाओं को घस्यारी कीट भी वितरित की.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सोमवार सुबह को श्रीनगर के श्रीकोट में बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यही पर उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना राशन कीट और घस्यारी कीट भी लाभार्थियों को दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है.

मंत्री धन सिंह रावत ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

पढ़ें:हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने डर रहे है हरदा, अजय भट्ट का तंज

वहीं स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि दिसंबर पहले हफ्ते तक स्टेडियम का लोकार्पण कर दिया जायेगा. बता दें कि रेलवे ने जब से जीएटीआई मैदान को अपने कब्जे में लिया था. इसके बाद श्रीनगर में खेल कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पा रहा है और न ही खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पा रहे थे. वहीं चुनावी साल में यहां पर कई चुनावी रैली होनी थी. इसीलिए श्रीकोट में बन रहे स्टेडियम का काम काफी तेजी से किया गया. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details