उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, लाभार्थियों को बांटे चेक - घस्यारी किट

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बूंगी धार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही निस्तारण भी किया. इसके अलावा उन्होंने कई लाभार्थियों को चेक भी वितरित भी किए.

dhan singh rawat
धन सिंह रावत ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

By

Published : Nov 20, 2021, 9:08 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी जिले केश्रीनगर विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज बूंगी धार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. शिविर में विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारियों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को लाभांवित किया गया. साथ ही लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं, उनकी समस्याओं का निस्तारण भी किया गया.

बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के अंतर्गत आर्थिक सहायता के 9 लाभार्थियों को राहत चेक, सहकारिता विभाग के दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 3, स्वयं सहायता समूह जय भैरवनाथ स्वंय सहायता समूह, जय शेरावाली मां मनसारी एवं गौरा स्वयं सहायता समूह जैंती डांग को 5-5 लाख के ब्याज मुक्त ऋण चेक वितरित किए. साथ ही 12 किसानों को 14 लाख रुपए के व्यक्तिगत चेक भी बांटे.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की सियासत में पोस्टर पॉलिटिक्स की एंट्री, योजना एक, श्रेय लेने वाले अनेक

वहीं, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना (ghasyari kalyan yojana) के अंतर्गत घस्यारी किट और बाल विकास विभाग के तहत महालक्ष्मी किट (mahalaxmi kit) भी वितरित किए. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाने का मकसद लोगों की समस्याओं को दूर करना है. जहां कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याएं बताकर, उसका समाधान करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःरेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर, कहा- मैं हूं हर पहाड़न की आवाज

उन्होंने कहा कि पौने पांच साल में चौथान पट्टी के 53 गांवों को सड़क से जोड़ दिया गया है. स्यूसाल गांव में सड़क निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दिया गया. साथ ही कहा कि दैड़ा गांव तक भी सड़क पहुंच गई है. चौथान पट्टी में अकेले 110 किमी सड़क दी गई है. वहीं, 53 किमी सड़क के डामरीकरण के टेंडर हो गए हैं, जिसका काम जल्द शुरू होगा. बिनसर मंदिर को 5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. जो एक महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details