उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री धनसिंह बोले- प्रतिनिधि 2 विद्यालय लें गोद, पीठसैंण में बनेगा नेताजी सुभाष के नाम पर विद्यालय - स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. साथ ही श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. मंत्री धन सिंह रावत ने दोनों विभागों को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को लाभ मिल सकें.

Cabinet Minister Dr Dhan Singh Rawat
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत

By

Published : Jul 26, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 1:33 PM IST

श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. मंत्री धन सिंह रावत ने दोनों विभागों को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को लाभ मिल सकें. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने शिक्षा अधिकारियों को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के ऐसे विद्यालय जहां पर भवन की छत क्षतिग्रस्त हो, चारदीवारी की व्यवस्था नहीं है या उसमें सुधार की जरूरत है, उनका तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

मंत्री धन सिंह रावत ने सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती करने, बहुत बीमार या दिव्यांग शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने, जिन भोजन माताओं के बच्चे उसी विद्यालय में नहीं पढ़ रहे हैं, उनकी सूची तैयार करने, बहुत दूर से आवागमन करने वाले शिक्षकों को चिन्हित करने, सभी विद्यालयों में शिक्षकों की अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति लेने के आदेश दिए. इसके साथ ही जनपद के विद्यालयों को स्थानीय विधायकों के द्वारा 2 विद्यालय, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख तथा विभिन्न विभागों के अध्यक्षों व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा चुनिंदा जनपद स्तरीय अधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद लेने की प्रक्रिया का होमवर्क करने के निर्देश दिए. उन्होंने 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सम्मानित करने के निर्देश दिए.

मंत्री धन सिंह ने जन प्रतिनिधियों से किया आग्रह
पढ़ें- राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क होगी 258 पैथेलॉजी जांच, पर्वतीय जनपदों में बढ़ेगा खुशियों की सवारी का दायरा

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य अधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों में यदि स्टाफ अथवा अन्य संसाधनों की किसी प्रकार की कमी हो तो उसकी डिमांड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. मंत्री ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने, जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को 01 प्रतिशत पर लाने, सभी के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगाने के आदेश दिए. इसके लिए एक नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से तैनात करने के निर्देश दिए. उन्होंने जनपद को टीवी मुक्त करने तथा लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं को अच्छी तरह से प्रदान करने तथा बीडीसी, जिला पंचायत तथा ग्राम पंचायत की बैठकों में सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए. धन सिंह रावत ने बताया कि पीठसैंण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर 100 बच्चों का आवासीय विद्यालय बनेगा. इसकी लागत साढ़े चार करोड़ होगी.

Last Updated : Jul 26, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details