उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में निकाली गई CAA जागरुकता रैली, विपक्ष पर लगाया भ्रामकता फैलाने का आरोप - उच्च शिक्षा मंत्री

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में जन जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली में उच्च शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर भ्रामकता फैलाने का आरोप लगाया है.

CAA awareness
CAA जागरुकता रैली

By

Published : Jan 15, 2020, 8:46 PM IST

श्रीनगर: नागरिकता संशोधन एक्ट के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के नेतृत्व में रैली निकाली गई. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गोला बाजार में समाप्त हुई. रैली के बाद हुई जनसभा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून के बारे के भ्रामक जानकारियां पेश कर रही हैं. कानून के माध्यम से हमारे पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हो रहे अल्पसंख्यकों को भारत मे रहने का अधिकार दिया जाएगा.

CAA जागरुकता रैली

भाजपा की इस जन जागरुकता रैली में भाजपा युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित शहर के आम लोगों ने भी हिस्सा लिया. रैली में राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश मे प्रताड़ित हो रहे अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए लाया गया है. इससे देश मे रह रहे मुस्लिम भाइयों की नागरिकता में कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों की ली बैठक, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माणकार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

रैली में भाजपा के खिर्सू मंडल के पदाधिकारियों सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. धर्मशाला से शुरू हुई भाजपा की ये रैली अप्पर बाजार, गणेश बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए गोला बाजार में समाप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details