पौड़ी:उत्तराखंड में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारी में जुटा हुआ है. चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके, इसके लिए विभाग ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग ने सी विजिल एप की शुरुआत की है.
पढ़ें-रुड़की शराब कांड में जनहित याचिकाकर्ता को मिली धमकी, SSP को सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश
सी विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की आसानी से शिकायत कर सकता है. इसके साथ ही एप के जरिए किसी भी क्षेत्र में क्या चल रहा है, इसकी आसानी से जानकारी प्राप्त हो सकती है. एप के लिए अधिकारियों का चयन भी कर लिया गया है. शिकायत के निवारण के लिए समय सीमा का चयन किया गया है.
सी विजिल एप पर आने वाली शिकायत को संबंधित अधिकारी के पास भेजा जाएगा. संबंधित अधिकारी निश्चित समय के अंदर शिकायतकर्ता की बताई हुई जगह पर पहुंचकर समस्या का निवारण करेगा. इस एप की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से सभी को दी जा रही है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ठंग से चुनाव को संपन्न कराया जा सके. अपर जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी योगेश ने बताया कि इस एप के माध्यम से नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर आसानी से नकेल कसी जा सकेगी.