पौड़ी: जिले में एक दर्जन वाइन शॉप के लिए खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं. आलम यह है कि महकमे को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर इन वाइन शॉप को बेचना पड़ रहा है. बावजूद इसके भी दुकानें नहीं उठ पा रही हैं. जिसके कारण सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. विभाग की मानें तो पौड़ी की इन एक दर्जन दुकानों से 7 करोड़ से अधिक का मासिक अधिभार प्राप्त किया जाता है.
दरअसल पौड़ी जिले में 42 वाइन शॉप हैं. जिसमें से 20 दुकानों के लाइसेंस पहले ही नवीनीकृत किया जा चुके हैं, जबकि अवशेष 22 दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनायी गई. जिसमें से भी अब 13 दुकानें रह गई हैं. इन दुकानों में पौड़ी शहर व श्रीनगर की मुख्य दुकानें शामिल हैं.
पढ़ें-चारधाम यात्रा से पहले डर के साये में धारी देवी मंदिर के पुजारी, जानिए क्या है वजह
विभाग की मानें तो इन दुकानों के रेट सबसे अधिक होने के चलते इन्हें कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. पौड़ी जनपद में सबसे मंहगी वाइन शॉप श्रीनगर की है. जिसका वार्षिक अधिभार करीब 19.99 करोड़ है. इस दुकान का मासिक अधिभार ही अन्य दुकानों के वार्षिक अधिभार से भी अधिक है, जबकि दूसरी सबसे महंगी दुकान पौड़ी शहर की है, जिसका वार्षिक अधिभार 15.28 करोड़ है. इन दुकानों को खरीददार नहीं मिलने का प्रमुख कारण इनका महंगा होना भी है.इन 13 दुकानों को खरीददार नहीं मिलने के कारण इन दिनों आबकारी विभाग की नींद उड़ी हुई है. विभाग सुबह से शाम तक इन दुकानों के लिए खरीददार के इंतजार में बैठा हुआ है. यहां तक शुक्रवार से लेकर रविवार तक पड़ने वाले तीन दिनों को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी आबकारी विभाग खुला रहेगा.