उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: व्यापार मंडल के सदस्यों ने लॉकडाउन के नियमों के तहत बाजार खोलने का लिया फैसला - श्रीनगर न्यूज

श्रीनगर के पाबौ बलॉक के व्यापार मंडल के सदस्यो ने पहले वाले लॉकडाउन के नियमों के तहत बाजार खोलने का निर्णय लिया है. वहीं, स्थानीय लोगों से बेवजह बाजार न आने की अपील की है.

srinagar
व्यापार मंडल ने लिया फैसला

By

Published : May 8, 2020, 3:59 PM IST

श्रीनगर:वैश्विक महामारी कोरोना की वजस से देशभर में लॉकडाउन लागू है. वहीं, श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पाबौ ब्लॉक के व्यापार मंडल ने लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अनोखा तरीका निकाला है, जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की गई है, कि लोग प्रदेश सरकार द्वारा दी गई लॉकडाउन की छूट के बाद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बजाय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही बाजार आएं.

व्यापार मंडल ने लिया फैसला

पाबौ के व्यापार मंडल ने सरकार के पहले वाले लॉकडाउन को ही लागू करने का फैसला लिया है. व्यापार मंडल को लोगों का मानना है, कि पहले वाले लॉकडाउन के नियमों को लागू कर भीड़-भाड़ से बचा जा सकता है. इसलिए उन्होंने प्रदेश सरकार की अतिरिक्त छूट के बावजूद भी सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही बाजार की दुकानें खोलने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: देहरादून के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा, जानिए वजह

वहीं, व्यापार मंडल के इस फैसले से पुलिस प्रशासन की ओर से भी सराहा जा रहा है. क्योंकि पुलिस प्रशासन को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में व्यापार मंडल के इस फैसले से सभी मुख्य बाजारों को सीख लेनी चाहिए. वहीं, लोगों को भी बेवजह बाजारों की ओर रुख करने से बचना चाहिए, जिससे कोरोना के प्रकोप से जल्द निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details