पौड़ीःविधानसभा चुनाव के तहत पौड़ी जिले में लगाई गई करीब 3 दर्जन बसें अब अपने पहले वाले रूटों पर लौट आई हैं. इसके बाद विभिन्न मोटर मार्गों पर यातायात सामान्य हो गया है. जिले की 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव कार्मिकों को लाने व ले जाने के लिए इस बार गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय समिति तथा जीएमओयू की करीब तीन दर्जन बसें लगाई गई थी.
पौड़ी जिले में विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न समितियों से करीब 300 से अधिक बसें चुनाव पार्टियों की आवाजाही के लिए अधिग्रहित की गई थी. जिसमें से करीब तीन दर्जन बसें पौड़ी मुख्यालय के बहुउद्देशीय समिति एवं जीएमओयू डिपो की भी शामिल थीं. मतदान संपन्न होने के बाद सभी बसें वापस आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, जानें नई गाइडलाइन
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से करीब एक दर्जन रूटों पर इन समितियों की बसों का संचालन होता है. बसों के वापस आ जाने के बाद पौड़ी से थलीसैंण, त्रिपालीसैंण, उफरेखाल, ऋषिकेश, श्रीनगर, कोटद्वार समेत कई अन्य रूटों के साथ ही लिंक मोटर मार्गों पर भी बसों की आवाजाही शुरू हो गई.
गढ़वाल मंडल बहुद्देश्यीय समिति के जिला सचिव रमेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि चुनाव में समिति की करीब 20 बसें लगाई गई थी. समिति की अधिकतर बसें मंगलवार को शाम को ही वापस आ गईं. सभी बसों को फिर से उनके पुराने मार्गों पर बहाल कर दिया गया है. इन रूटों पर बीते तीन-चार दिन से बमुश्किल एक या दो बस सेवाएं ही संचालित हो पा रही थी.