उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तोताघाटी और कोडियाला के बीच बस पलटी, कई यात्री घायल - बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बस पलटी

NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक बस तोताघाटी-कोडियाला के बीच सड़क पर पलट गई. हादसे में 4 व्यक्ति घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस चौकी व्यासी व 108 व्यासी के लोग पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.

srinagar accident news
श्रीनगर हादसा न्यूज

By

Published : Jun 22, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 2:21 PM IST

श्रीनगर:NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक बस तोताघाटी-कोडियाला के बीच सड़क पर पलट गई. बस के पलटते ही वहां कोहराम मच गया. हादसे में 4 व्यक्ति घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस चौकी व्यासी व 108 सेवा व्यासी के लोग पहुंचे और रेस्क्यू किया.

बताया जा रहा है कि ये बस श्रीनगर से हरिद्वार को जा रही थी. लेकिन चालक का बस से संतुलन बिगड़ने के कारण ये हादसा घटित हुआ. फिलहाल इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को सीएचसी देवप्रयाग में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: टिहरी में दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत, 12 से ज्यादा लोग घायल

टिहरी में भी हादसा:आज टिहरी में भी हादसा हुआ. शहर के टीसीआर होटल के पास दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत (Collision of two buses in Tehri) हो गई. हादसे में (tehri bus accident) 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से चंबा पीएचसी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

Last Updated : Jun 22, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details