उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

हादसे के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दुगड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

kotdwar
घटना स्थल की तस्वीर.

By

Published : Nov 22, 2020, 3:17 PM IST

कोटद्वार:राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर फतेपुर बैंड के पास एक बस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई. बस गुमखाल से कोटद्वार आ रही थी, तभी ये हादसा हुआ. बस में करीब 25 सवारियों सवार थी. जिनमें से 3 यात्री घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल घायलों को दुगड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं, बाकी के यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया. पुलिस चौकी दुगड्डा प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि बस संख्या UK13PA0046 जो कि ब्रेक फेल होने के सड़क पर पलट गई थी. हालांकि, चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ की तरफ चढ़ाकर रोड पर ही पलटा दिया.

पढ़ें-उत्तरकाशी: पहाड़ी से बोल्डर गिरने से होटल क्षतिग्रस्त, मार्ग हुआ बाधित

बस में घटना के समय 25 यात्री सवार थे. जिनमें तीन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बस गुमखाल से कोटद्वार की ओर आ रही थी. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटावाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details