श्रीनगरः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां बदरीनाथ से हरिद्वार जा रही एक बस के कौडियाला के पास पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गमीनत रही कि बस खाई की तरफ नहीं पलटी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं, हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया.
उत्तराखंड एसडीआरएफ पुलिस के मुताबिक, बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर बस संख्या UK 08 PA 1324 हरिद्वार के लिए निकली थी. तभी कौडियाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. जहां टीम ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया.
पुलिस की मानें तो बस में 19 यात्री सवार थे. जिनमें से एक यात्री के सिर पर गहरी चोट लगी. जिससे वो घायल हो गया. जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. जबकि, अन्य यात्री ठीक हैं. बस के पलटने से जाम की स्थिति पैदा हो गई. काफी देर बाद बस को जेसीबी की मदद से हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया. जिस जगह पर यह बस पलटी, वहां पर मलबा आया हुआ था और सड़क भी ठीक नहीं थी.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त बस गुजर रही थी, उस वक्त अचानक पहाड़ी से पत्थर भी गिरे. बता दें कि इनदिनों उत्तराखंड में मौसम खराब है. बारिश की वजह से जगह-जगह मलबा आ रहा है और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे सड़कें बाधित हो रही है. ऐसे में आवाजाही करना खतरनाक हो गया है. इसके अलावा नदी नाले भी उफान पर बह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी और चमोली में जेसीबी से नदी पार कर रहे लोग, भारत चीन सीमा पर वाहनों की आवाजाही ठप