उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, एक की मौत, दो घायल - धुमाकोट-भौंन मोटर मार्ग पर हादसा

धुमाकोट-भौंन मोटर मार्ग पर जीएमओ की बस 300 फीट गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों को धुमाकोट अस्पताल में भर्ती कराया है.

बस हादसे में एक की मौत

By

Published : Aug 18, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Aug 18, 2019, 12:09 PM IST

कोटद्वार:उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग पर जीएमओ की बस हादसे का शिकार हुई है. हादसे में बस मालिक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों घायलों को धुमाकोट के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

बता दें, हादसा धुमकोट से 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. बताया जा रहा है कि अंदरोली के पास नलणगैर के ऊपर बस अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त बस में 3 लोग सवार थे. हादसे में बस मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. बस चालक और एक सावारी को गंभीर चोटें आई हैं.

पढ़ें- LoC पर उत्तराखंड के संदीप थापा शहीद, पाकिस्तान को भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच और दोनों धायलों को रेक्स्यू कर निकाला गया. जिसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए धुमाकोट लाया गया है. वहीं हादसे में मतृक का नाम जितेंद्र सिंह नेगी बताया जा रहा है.

Last Updated : Aug 18, 2019, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details