श्रीनगर: इन दिनों हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं शुक्रवार यानी आज नेशनल हाईव-58 पर शिवमूर्ति के पास बस और ट्रक की भिड़ंत हो गयी. जिसमें ट्रक के हेल्पर को गंभीर चोटें आई हैं. टक्कर बीच सड़क में होने के कारण हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
देवप्रयाग शिवमूर्ति के पास बस और ट्रक की भिड़ंत, बाल-बाल बची यात्रियों की जान, एक घायल - बस के ब्रेक फेल
देवप्रयाग के पास नेशनल हाईव पर शिवमूर्ति के पास बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के समय बस में 33 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जो चमोली जा रहे थे.
वहींं बीते दिन श्रीनगर के पास यात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल होने से बीच सड़क पर पलट गई. जिसके चलते 15 यात्री घायल हो गए थे. सभी यात्री बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए. वहीं आज ऋषिकेश से चमोली जा रही सवारियों से भरी बस ऋषिकेश की तरफ जा रहे ट्रक से टकरा गई. बस में करीब 33 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जो अपने गंतव्य चमोली की तरफ जा रहे थे. फिलहाल बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. पुलिस इन सभी लोगों को दूसरे वाहन से भेज रही है.
पुलिस के अनुसार घटना किन कारणों से हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है. वाहन में सवार लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि सुबह 7.30 मिनट पर ट्रक ओर बस की भिड़ंत की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. हादसे में ट्रक के हेल्पर को गंभीर चोटें आई हैं. जबकि बस में सवार सभी 33 यात्री सुरक्षित हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.