उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश श्रीनगर हाइवे पर बस और डंपर की टक्कर, चार यात्री घायल - Rishikesh Bus Accident

ऋषिकेश श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में चार यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एस्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

Bus Accident on Badrinath Rishikesh Highway
ऋषिकेश श्रीनगर हाइवे पर बस और डंपर की टक्कर

By

Published : Jun 18, 2023, 12:57 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश श्रीनगर हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, ऋषिकेश की ओर जा रही बस और डंपर के बीच आनंद काशी होटल गुलर के पास आपस में टक्कर हो गई. बस में 30 यात्री सवार थे. जिसमें से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया. हालांकि, अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें ऋषिकेश भेज दिया गया है.

बस हुई चकनाचूर

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह के समय हुआ. ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. जिनमें साहिल (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर (उम्र 24 वर्ष) निवासी बरनाल मध्य प्रदेश, हिमांशु चौहान (उम्र 26 वर्ष) निवासी एटा उत्तरप्रदेश और देवेंद्र सिंह (उम्र 45 वर्ष) निवासी कोटरोपा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का अभी इलाज चल रहा है. पुलिस अब हादसे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बता दें कि आज टिहरी और हल्द्वानी में भी सड़क हादसे हुए हैं. जिसमेंथत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया. जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरा सड़क हादसा हल्द्वानी से सामने आया है. जहां अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत गई, जबकि ऑटो चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:टिहरी के थत्यूड़ में खाई में गिरा वाहन, तीन लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details