श्रीनगर:उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. अगर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. क्योंकि हादसे के दौरान बस में करीब 20 लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को GMO की बस कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ज्वालपा देवी के पास बड़ा हादसा हो गया. हुआ ये कि दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया है और बस बेकाबू होकर पैराफिट से टकरा कर रूक गई है. यदि बस को रफ्तार थोड़ी तेज होती या फिर वहां पर पैराफिट नहीं लगा होता तो बस सीधे खाई में गिर सकती थी, जिस वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें-Roorkee Road Accident: सड़क हादसे में सात साल के मासूम की मौत, माता-पिता और तीन भाई-बहन गंभीर रूप से घायल