पौड़ी:जिले की सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिये चलाये जा रहे बुलडोजर अभियान को प्रशासन ने तेज कर दिया है. राजस्व विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी अतिक्रमण को सरकारी भूमि से हटा रहा है. अब तक सड़क किनारे और वन भूमि पर बनी अवैध मजारों को प्रशासन हटा चुका है. जबकि अब राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.
पौड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है बुलडोजर अभियान, व्यवसायी बोले- कार्रवाई में हो रहा पक्षपात - धरने पर बैठने की दी चेतावनी
सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को जारी रखा हुआ है. जिसके तहत सड़क किनारे और वन भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटाने के बाद प्रशासन अब राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर हुये अतिक्रमण को हटा रहा है. इससे स्थानीय लोग नाराज हैं.
स्थानीय लोगों की दुकानें तोड़ी जा रही: प्रशासन द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की जद में कुछ प्राइवेट स्कूल और स्थानीय लोगों की दुकानें भी आ रही हैं. सतपुली और चौबट्टाखाल में स्थानीय युवाओं की दुकानों पर भी बुलडोजर चला है. हालांकि स्थानीय युवाओं का आरोप है कि प्रशासन सिर्फ छोटे व्यापारियों की दुकानों को ही हटा रहा है. जबकि बड़े व्यापारियों के अवैध कब्जों से नजरें फेरी जा रही हैं. युवाओं का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन में स्वरोजगार शुरू किया था. लेकिन अब उनकी दुकानें और रेस्टोरेंट तोड़े जा रहे हैं, जिससे उनके सामने आजीविका चलाने का संकट उत्पन्न हो गया है.
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला, CM धामी ने की बैठक, कहा- कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी सरकार
धरने पर बैठने की दी चेतावनी: उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अपनी इसी तरह मनमानी चलाता रहा तो वे सब अपने परिवार के साथ धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे. हालांकि इस पूरे मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे का कहना है कि सरकार द्वारा प्रशासन को जो निर्देश दिये गये हैं, उनका पालन कर अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया जा रहा है. किसी भी अतिक्रमणकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा.
TAGGED:
श्रीनगर