श्रीनगर:गोला बाजार में सांडो का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां सांडों के झुंड ने पूरे बाजार में आतंक मचा रखा है. जरा आप इस वीडियो में देखिए कि किस तरह से सांड का झुंड आपस में लड़ रहा है.
वहीं कुछ लोग इन सांडों को भगाने की नाकाम कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन मजाल है कि ये सांड टस से मस हो जाएं. इन सांडों ने पहले तो आपस में लड़ाई की, इसके बाद जो भी चीज इनके सामने पड़ी उन सबको क्षतिग्रस्त कर दिया.