उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: बाजार में सांडों ने जमकर मचाया आतंक, कई वाहनों को नुकसान

श्रीनगर के गोला बाजार में सांडों ने कोहराम मचा रखा है. सांडों की आपसी लड़ाई में जो कुछ भी सामने आया उसे सांडों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

srinagar
सांडो का आतंक

By

Published : Jan 2, 2020, 7:17 PM IST

श्रीनगर:गोला बाजार में सांडो का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां सांडों के झुंड ने पूरे बाजार में आतंक मचा रखा है. जरा आप इस वीडियो में देखिए कि किस तरह से सांड का झुंड आपस में लड़ रहा है.

सांडों का आतंक.

वहीं कुछ लोग इन सांडों को भगाने की नाकाम कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन मजाल है कि ये सांड टस से मस हो जाएं. इन सांडों ने पहले तो आपस में लड़ाई की, इसके बाद जो भी चीज इनके सामने पड़ी उन सबको क्षतिग्रस्त कर दिया.

ये भी पढ़े:'द लास्ट कलर' पहुंची ऑस्कर नॉमिनेशन के करीब

सांडों ने आपसी लड़ाई के दौरान बाजार में खड़े कई दो पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सांडों के आतंक को देखते हुए लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक आये दिन ये सांड किसी न किसी राहगीर पर हमला कर उसे घायल कर देते हैं लेकिन पालिका प्रशासन को इसकी सुध लेने की फुरसत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details