उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने खोला मोर्चा - कोटद्वारा हिंदी समाचार

कोटद्वार में हो रहे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों को लेकर बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है.

कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने खोला मोर्चा

By

Published : Sep 26, 2019, 5:17 PM IST

कोटद्वार: बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने अवैध खनन में लिप्त ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है. साथ ही महासंघ ने मांग की है कि, अगर जल्द ही ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

बता दें कि कोटद्वार में हो रहे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंघ ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को महासंघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में वन विकास निगम एवं निजी पट्टों पर खनन निकासी पूर्ण रूप से बंद है, लेकिन कोटद्वार में लगातार अवैध खनन हो रहा है. महासंघ का आरोप है कि अवैध खनन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के लिए स्टोन क्रेसरों के लिए किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकार प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हानि हो रही है.

वहीं, इस मामले में बिल्डिंग मैटेरियल ट्रांसपोर्ट महासंग अध्यक्ष सतवीर तोमर का कहना है कि नगर में किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. इस बाबत उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. अगर जल्द ही अवैध खनन में लिप्त ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details