श्रीनगर : एनआइटी उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआइटी उत्तराखंड के स्थाई भवनों के निर्माण के रास्ते साफ कर दिए हैं. मंत्रालय ने भवनों के निर्माण के लिए 909.85 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. इससे अब एनआईटी के भवनों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सकेगा.
बता दें, इस बजट में 831 .04 करोड़ में सुमाड़ी में स्थाई कैंपस का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ साथ हॉस्टल, लेक्चर रूम, प्रयोगशालाओं के लिए भी 78.81 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं. ये सारे भवन अस्थाई परिसर सहित रेशम विभाग की जमीन पर बनाये जाने हैं.