कोटद्वार:2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कोटद्वार भाबर की जनता को बरगलाने की कोशिश की गई और वर्तमान सरकार के द्वारा लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए धन आवंटन किया गया. जिसमें 642 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई.
राज्य बनने के बाद से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के निर्माण की मांग लगातार की जा रही है लेकिन 20 साल बीत जाने के बाद यह मार्ग राजनीति की भेंट चढ़ता गया, एक बार 2022 के चुनाव से पहले फिर कोटद्वार भाबर की जनता को बरगलाने की कोशिश वर्तमान सरकार के द्वारा की गई. ऐसे में इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण के नाम पर 642 लाख रुपए के लगभग की धनराशि स्वीकृत की गई.
लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत - state government approved 642 lakh budget
2022 विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग सुदृढ़ीकरण के लिए धन आवंटन कर दिया है. इस मार्ग के मरम्मत के लिए 642 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, SOP जारी
ऐसे में सवाल तो यहां खड़ा होता है कि मोटर मार्ग का पहले कभी डामरीकरण हुआ ही नहीं था तो आखिर मार्ग के सुदृढ़ीकरण की बात कहां से शुरू हुई. लिहाजा, यह बात क्षेत्र की जनता के गले भी नहीं उतर रही है. बहरहाल इतना जरूर है कि पूर्व की भांति 2022 के विधान सभा चुनाव से पहले वर्तमान सरकार के द्वारा क्षेत्र की जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. जिससे की चुनाव के दौरान वोट बैंक एकत्रित किया जा सके.
वहीं, इस मामले पर डीएफओ लैंसडाउन दीपक सिंह का कहना है कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग के लिए धन की स्वीकृति हो गई है, काफी हद तक वन अधिनियम की अटकलें मोटर मार्ग से दूर हो गई हैं. कुछ अटकलें अभी सामने हैं. जिनको भी जल्द दूर कर दिया जाएगा और मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.