उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जयहरीखाल में BSNL टावर बना शोपीस, इलाके में एक हफ्ते से नेटवर्क गायब - Mobile network problem in jaiharikhal

पिछले हफ्ते से मोबाइल टावर में आई दिक्कत के कारण बिल्टिया, खैणी, बड़गांव, अमटोला सहित कई अन्य गांवों में संचार सेवाएं ठप पड़ गई हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र टावर की मरम्मत करवाकर संचार सेवा बहाली की मांग की है.

BSNL tower became showpiece in jaiharikhal block
BSNL tower became showpiece in jaiharikhal block

By

Published : Sep 27, 2021, 11:15 AM IST

कोटद्वार: जयहरीखाल ब्लॉक के सिलवाड़ में स्थित बीएसएनएल का टावर इन दिनों शोपीस बना हुआ है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उनके मोबाइल पर नेटवर्क नहीं आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते से यह समस्या बनी हुई है. ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही, जयहरीखाल ब्लॉक में लगे अधिकांश BSNL मोबाइल टावर्स का यही हाल है. ऐसे में स्थानीय लोगों में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है.

बता दें कि सिलवाड़ स्थित बीएसएनएल टावर में दिक्कत आने के कारण आसपास के गांवों में संचार सेवा बाधित हो गई है. जिसके कई गांवों के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना कि बारिश के चलते आए दिन मोबाइल टावर में कोई न कोई खराबी आती रहती है. थोड़ी बारिश से भी टावर काम करना बंद कर देता है. जिसके उन्हें दिक्कतों का सामना करना पकड़ा है.

पढ़ें-THDC के खिलाफ लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

वहीं, पिछले हफ्ते से मोबाइल टावर में आई दिक्कत के कारण बिल्टिया, खैणी, बड़गांव, अमटोला सहित कई अन्य गांवों में संचार सेवाएं ठप पड़ गई हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र टावर की मरम्मत करवाकर संचार सेवा बहाली की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मोबाइल टावर की मरम्मत नहीं की गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details