श्रीनगर: पहाड़ की शादियां अपनी स्थानीय रीति-रिवाजों के लिए देश-दुनिया में विख्यात है. श्रीनगर के लोग इस बारात और शादी के बारे में सालों तक बात करेंगे. क्योंकि जब बारात के रास्ते में बाधा आई तो दूल्हे राजा खुद मैदान में उतरते हुए मोर्चा संभालने लगे.
बारातियों की मदद से रोड खुलवाया. दरअसल, श्रीनगर के बड़ियारगढ़ के मल्ली रिगोली गांव से निकली बारात बीच रास्ते में बोल्डर गिरने के कारण फंस गई. बस फिर क्या था, दूल्हे राजा अपनी कार से नीचे उतरे और बारातियों के साथ रास्ते को साफ करने लगे.
ये भी पढ़ें:आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेगी 'जंग'?
श्रीनगर में हो रही बारिश से विभिन्न इलाकों की सड़कें प्रभावित हुई है. कीर्तिनगर ब्लॉक के घुरेट के पास बारिश के दौरान बोल्डर आने सड़क बंद हो गया था. इसी मार्ग से मल्ली रिंगोली गांव से लड़के की बारात को कर्णप्रयाग पोखरी जा रही थी. लेकिन सड़क पर बोल्डर देख पूरी बारात मलबा साफ करने में जुट गई. पूरी बारात ने डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद सड़क से मलबे को साफ किया, फिर बारात कर्णप्रयाग पोखरी के लिए रवाना हुई.