पौड़ी: पहाड़ों में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग से हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं. इसके लिए गुरुवार को उपजिलाधिकारी की अगुवाई में जिला प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं इस अभियान में पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. चेकिंग के साथ ही टीम ने वाहन चालकों को ओवरलोडिंग न करने और रफ्तार पर नियंत्रण रखने के लिए जागरुक किया.
चेकिंग के दौरान उप जिलाधिकारी ने एक तेज रफ्तार में आ रहे वाहन को रोका, जिसमें क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई थी. वहीं बताया गया कि यह वाहन रोजाना देहरादून से पौड़ी अखबार छोड़ने के लिए आता है, साथ ही पहाड़ी रास्ता होने के बावजूद चालक वाहन को तेज रफ्तार से ले जा रहा था. यही नहीं चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था. जांच के बाद वाहन को को सीज कर दिया गया.