उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों में स्पीड से गाड़ी चलाने वाले हो जाएं अलर्ट, जिला प्रशासन कर रहा है ये काम - तेज रफ्तार

पहाड़ों पर तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग से होने वाले हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

etv bharat
उप जिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह

By

Published : Dec 12, 2019, 8:35 PM IST

पौड़ी: पहाड़ों में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग से हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं. इसके लिए गुरुवार को उपजिलाधिकारी की अगुवाई में जिला प्रशासन की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं इस अभियान में पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. चेकिंग के साथ ही टीम ने वाहन चालकों को ओवरलोडिंग न करने और रफ्तार पर नियंत्रण रखने के लिए जागरुक किया.

चेकिंग के दौरान उप जिलाधिकारी ने एक तेज रफ्तार में आ रहे वाहन को रोका, जिसमें क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई थी. वहीं बताया गया कि यह वाहन रोजाना देहरादून से पौड़ी अखबार छोड़ने के लिए आता है, साथ ही पहाड़ी रास्ता होने के बावजूद चालक वाहन को तेज रफ्तार से ले जा रहा था. यही नहीं चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था. जांच के बाद वाहन को को सीज कर दिया गया.

ओवर स्पीड पर लगेगा ब्रेक.

ये भी पढ़ें:क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने कसी कमर, ऐसा है सुरक्षा प्लान

उप जिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने के चलते वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. उनका मकसद है कि पहाड़ों में हो रहे हादसों को रोका जाए और जो भी वाहन अधिक सवारी बैठाकर चल रहे हैं उन पर नियंत्रण पाया जा सके. साथ ही उनके लाइसेंस और वाहन कागजों की भी चेकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details