उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल यूनिवर्सिटी में लगी अब तक की सबसे बड़ी पुस्तक प्रदर्शनी, रखी गईं 25 हजार किताबें - uttrakhand book fair news

हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी का समापन हो गया. दो दिनों तक चले इस प्रदर्शनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 52 प्रकाशकों की 25 हजार पुस्तकों को रखा गया था.

etv bharat
गढ़वाल विवि में पुस्तक प्रदर्शनी

By

Published : Feb 4, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 7:33 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में लगी दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी खत्म हो गई. इस प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में विवि के रजिस्ट्रार एके झा मौजूद रहे. दो दिनों तक चली इस अंतरराष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 52 प्रकाशकों की 25 हजार पुस्तकों को रखा गया था. जिन्हें पढ़ने और खरीदने में विवि के छात्रों में खासी रुचि दिखाई दी.

पीएम नरेद्र मोदी के आह्वान पर गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी की पहली बार शुरुआत की गई. जिसका थीम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' थी. इस प्रदर्शनी में देश की नामी गिरामी पुस्तक प्रकाशकों की 25 हजार से भी अधिक पुस्तकें छात्रों के लिए रखी गयी थीं.

गढ़वाल विवि में पुस्तक प्रदर्शनी

ये भी पढ़े: दून बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामला: दोषी छात्र को 20 साल की कैद, डिप्टी डायरेक्टर समेत तीन को 9-9 साल की सजा

वहीं विवि के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. एमएस राणा ने कहा कि यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी संख्या में पुस्तकों को एक छत के नीचे रखा गया. छात्रों के लिए आने वाले दिनों में इससे बड़े अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर टिहरी परिसर के निदेशक प्रो. ए.ए. बौराई, पौड़ी परिसर के निदेशक आरएस नेगी सहित विवि के तमाम अधिकारी और प्रोफेसर मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 4, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details