उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी - bolero vehicle accident

देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक (Devprayag Assembly Hindolakhal Block) के बंगारी गांव के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Srinagar
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Apr 20, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 12:29 PM IST

श्रीनगर: पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक (Devprayag Assembly Hindolakhal Block) के बंगारी गांव के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि वाहन शादी से समारोह से लौट रहा था, तभी ये हादसा घटित हुआ.जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन नंबर UK12PA-1120 बंगारी गांव के ऊपर रोककर सवारी उतार रहा था और वाहन से सात सवारी उतर चुके थे. लेकिन एक व्यक्ति गाड़ी से उतर ही रहा था कि अचानक वाहन ढलान में होने के कारण अचानक नीचे जा गिरा, जिसमे सोबन सिंह असवाल पुत्र जीत सिंह असवाल निवासी ग्राम देवली थाना हिंडोलाखाल उम्र 60 वर्ष की मौत हो गयी. हिंडोलाखाल थाना प्राभरी ने बताया कि सोबन सिंह को अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-हल्द्वानी सड़क हादसे में रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत

उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.

Last Updated : Apr 20, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details