श्रीनगर: गुरुवार को धर्म कांटा डेम कॉलोनी की तरफ खड़ी फॉर्च्यूनर कार पर चमोली से आ रही बोलेरो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. ये हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो की टक्कर से फॉर्च्यूनर का पूरा बोनट पिचक गया. वहीं, इस घटना में कार ड्राइवर और दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं.
वहीं, इस हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर को हिरासत में लेकर कोतवाली श्रीनगर ले आई.