उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, नौ घंटों से बाधित यातायात - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर में बीती रात पहाड़ी से बोल्डर ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीमें जेसीब की मदद से बोल्डर को हटाने में जुटी हुई हैं.

srinager
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा बोल्डर

By

Published : Mar 17, 2020, 10:40 AM IST

श्रीनगर: इन दिनों पहाड़ों की ओर रुख करना यात्रियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है, जहां आए दिन पहाड़ों से बोल्डर दरककर सड़क मार्ग पर आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कौडियाला बयासी स्थित सिमथोलि के पास देखने को मिला. जहां बीती रात पहाड़ी से एक बोल्डर दरककर सड़क मार्ग पर आ गिरा. जिससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीमें जेसीबी की मदद से बोल्डर को हटाने में जुटी हुई है.

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को दोपहर बाद ही यातायात सुचारू हो सकेगा. यातायात बाधित होनें से सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. ऐसे में पर्यटकों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि करीब 8 से 9 घंटे से मार्ग में फंसे हुए हैं. उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने के कारण श्रीनगर, चमोली और रुद्रप्रयाग को जाने वाली सप्लाई भी बंद है.

ये भी पढ़ें: किसान मुआवजा की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, पर कोरोना ने फेर दिया पानी

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि यातायात को जल्द बहाल करने के लिए जेसीबी की मशीनों से लगातार प्रयास जारी है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों से बोल्डर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में सड़क मार्ग पर यातायात सुचारू करने में काफी समय लग जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details