श्रीनगर: इन दिनों पहाड़ों की ओर रुख करना यात्रियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है, जहां आए दिन पहाड़ों से बोल्डर दरककर सड़क मार्ग पर आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कौडियाला बयासी स्थित सिमथोलि के पास देखने को मिला. जहां बीती रात पहाड़ी से एक बोल्डर दरककर सड़क मार्ग पर आ गिरा. जिससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीमें जेसीबी की मदद से बोल्डर को हटाने में जुटी हुई है.
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को दोपहर बाद ही यातायात सुचारू हो सकेगा. यातायात बाधित होनें से सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. ऐसे में पर्यटकों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि करीब 8 से 9 घंटे से मार्ग में फंसे हुए हैं. उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने के कारण श्रीनगर, चमोली और रुद्रप्रयाग को जाने वाली सप्लाई भी बंद है.