उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: जंगल में मिला महिला का शव - कोटद्वार न्यूज

लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के जंगल में एक 53 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने जंगल से महिला के शव को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.

woman
महिला

By

Published : Jun 22, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 3:06 PM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के जंगल में एक 53 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने जंगल से महिला के शव को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

जंगल में मिला महिला का शव.

जानकारी के मुताबिक महिला रविवार से लापता थी. परिजनों ने महिला की गुमशुदगी कोटद्वार कोतवाली में दर्ज कराई थी. आज महिला का शव कोटद्वार रेंज के जंगल से बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. महिला की पहचान कोटद्वार नजीबाबाद रोड प्रताप नगर निवासी के रूप में हुई है.

पढ़ें:जानें, कैसे बिहार रेजिमेंट ने गलवान में चीनी पोस्ट को उखाड़ फेंका

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला रविवार दिन से घर से लापता थी. देर शाम तक महिला की काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं नहीं मिली जिसके बाद देर रात को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. वहीं, आज सूचना मिली कि महिला का शव लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में जंगल में मिला है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details