उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - पौड़ी श्रीनगर महिला की आत्महत्या न्यूज

जंगल में घास लेने गई भरपूर गांव की महिलाएं पेड़ लटकी महिला का शव देखकर चीख उठी. शव करीब डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है.

पौड़ी श्रीनगर महिला की आत्महत्या समाचार, woman suicide pauri srinagar news
पेड़ पर लटका मिला महिला का शव.

By

Published : Jan 24, 2020, 9:05 PM IST

श्रीनगर: तीनधारा के गंगा नदी तट स्थित जंगलों में अज्ञात महिला की लाश मिलने सनसनी मच गई. महिला की लाश पेड़ पर लटक मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया है. शव करीब डेढ़ माह पुराना होने से सड़ने-गलने की स्थिति में पहुंच चुका था.

मौके पर मिले सबूत को देखते हुए शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि जंगल में घास लेने गई भरपूर गांव की महिलाओं को महिला का शव दिखा था, इसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत को दी गई.

यह भी पढ़ें-लापरवाही की हद: दो दिन के अंदर दूसरी बार ढही दीवार, एक बच्चे की जा चुकी है जान

नरेंद्र रावत ने इसकी जानकारी देवप्रयाग थाना पुलिस को दी. थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा, इसके बाद शव को राफ्ट के जरिए व्यासघाट सतपुली मार्ग तक लाया गया. वहां से शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेज दिया गया.

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने महिला द्वारा अपनी ही साड़ी को फंदा बनाकर फांसी लगाने की आशंका जताई है. आसपास के लोगों द्वारा इस महिला की कोई पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि तीनधारा के पास कुछ महीने पहले एक नेपाली महिला को लोगों ने देखा था. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जाहिर की है .

यह भी पढ़ें-लग्जरी वाहन से कर रहे थे शराब की तस्करी, चढ़े पुलिस के हत्थे

बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक नेपाली मजदूर द्वारा किसी महिला की तलाश किये जाने की बात भी पुलिस के संज्ञान में आई है. थाना प्रभारी के अनुसार उक्त नेपाली मजदूर की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details