उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 दिन बाद मिला बागवान से लापता युवक का शव, दिल्ली का था निवासी - body of missing delhi youth found

श्रीनगर के पास बागवान से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद (Body of missing youth found in Srinagar) कर लिया है. शव पुलिस को देवप्रयाग तहसील के निकट एक खड़ी चट्टान पर मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर (police investigating matter) रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 8:48 AM IST

श्रीनगर:बागवान से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद (Body of missing youth found in Srinagar) कर लिया है. युवक का शव पुलिस को देवप्रयाग तहसील के निकट एक खड़ी चट्टान पर मिला. युवक 18 नवंबर से लापता चल रहा था. मूल रूप से युवक दिल्ली का रहने वाला था. युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर (police investigating matter) रही है.

अनिल (35) दिल्ली का रहने वाला था, जो बागवान से लापता (Srinagar Delhi youth missing) हुआ था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में की गई थी, जो बाद में देवप्रयाग पुलिस को हस्तांतरण कर दी गई थी. काफी दिनों की खोजबीन के बाद युवक का शव पुलिस ने देवप्रयाग तहसील के समीप से बरामद किया.
पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरोह का सरगना, कई दस्तावेज बरामद

देवप्रयाग थाना प्रभारी (Devprayag police station in charge) एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया गया कि युवक के शव को रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. युवक 18 नवंबर से लापता चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details