उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया प्रशासन, सरकारी भवनों में लगे होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटाए

आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में लगे पोस्टर बैनर व राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए लगे हुए बैनर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. नगर पालिका की टीम द्वारा शहर में भ्रमण कर सभी पोस्टर और बैनर को हटा दिया गया है.

सरकारी भवनों में लगे बैनर हटाए

By

Published : Mar 11, 2019, 10:52 PM IST

पौड़ीःलोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. सभी जगह प्रशासन आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में उत्तराखंड में प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. पौड़ी में भी प्रशासन ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है.

आचार संहिता के नियमों का पालन कराने हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों के साथ बैठक की

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करते हुए सरकारी भवनों, सरकारी परिसंपत्तियों व परिसर में लगे होर्डिंग पोस्टर बैनर आदि सामग्री को हटाने के निर्देश दिए.

आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में लगे पोस्टर बैनर व राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिए लगे हुए बैनर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. नगर पालिका की टीम द्वारा शहर में भ्रमण कर सभी पोस्टर और बैनर को हटा दिया गया है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह ने सरकारी भवनों में लगे होर्डिंग पोस्टर बैनर सामग्री तथा सरकारी परिसंपत्तियों तथा बस स्टैंड, नगर निकाय आदि समस्त स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री पूर्ण रूप से हटाने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों से वार्ता कर पूर्व में संपन्न हुए चुनाव की जानकारी लेते हुए आगामी चुनाव के लिए किस तरह से तैयारियां की जानी हैं, उन पर भी चर्चा की गई.

उसके साथ ही आचार संहिता उल्लंघन मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और आचार संहिता मामले पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करना होगा, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details