कोटद्वार: बलभद्रपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम को अचानक एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने पर अफरा-तफरी मच गई थी. धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री से काफी दूर तक लोग सहम गए थे. फैक्ट्री के अंदर से आग की भीषण लपटें उठ रही थी. धमाके का कारण भट्टी का पंचर होना बताया जा रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौक पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बलभद्रपुर में चारू स्टील के नाम एक फैक्ट्री है, जिसमें सोमवार शाम को भट्टी पंचर होने से बड़ा धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास लोग दहल गए.