हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद अब काला ज्वर बीमारी (black fever disease) पहाड़ों में भी दस्तक दे चुकी है. कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में पिछले एक माह में 50 से अधिक काला ज्वर के मरीज पहुंचे हैं. वहीं, काला ज्वर से पिथौरागढ़ निवासी सुभाष राम की मौत हो गई, जो 30 अगस्त से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती थे.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी ने कहा अस्पताल भर्ती सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. अब तक यह बीमारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के क्षेत्र में होती थी, लेकिन अब यह बीमारी उत्तराखंड में भी पहुंच गई है. इसमें लंबे समय तक बुखार और उसके बाद खून की कमी होती है. समय पर इलाज नहीं मिलने पर यह प्राण घातक बीमारी है. लिहाजा इसके लिए विशेष सतर्कता बरती गई है.