उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में गरजे तेजस्वी सूर्या, बोले- गढ़वाल-कुमाऊं की संस्कृति बचाने के लिए BJP जरूरी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने श्रीनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम और बाइक रैली में भाग लिया. जहां उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संस्कृति को बचाने के लिए बीजेपी का साथ देना होगा.

Tejasvi Surya Srinagar rally
श्रीनगर में गरजे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या

By

Published : Dec 21, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 8:09 PM IST

श्रीनगरः भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संवाद कार्यक्रम श्रीनगर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शिरकत की. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. यह रैली (Srinagar Bike rally) जीवीके हेलीपेड से विभिन्न मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. जहां बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष तेजस्वी सूर्या ने जनसभा को संबोधित किया.

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJP Yuva Morcha national President Tejasvi Surya) ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड से सटे हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों से धर्म विशेष के लोग यहां पहुंच रहे हैं. जो उत्तराखंड पहुंचकर यहां की संस्कृति को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर गढ़वाल और कुमांऊ की संस्कृति को बचाना है तो बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति का साथ (BJP Hindutva politics) देना होगा.

श्रीनगर में गरजे तेजस्वी सूर्या.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में तेजस्वी सूर्या का रोड शो, दिखाई युवा मोर्चा की ताकत

वहीं,तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कहा कि बीजेपी परिवार वालों की नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसलिए बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड का नेतृत्व युवा कर सकता है. युवाओं के अंदर वो शक्ति है, जो एक प्रदेश को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयोग किया जा सकता है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details