उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के नेतृत्व में CAA के समर्थन में निकाली रैली, चलाया हस्ताक्षर अभियान - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

कोटद्वार क्षेत्र के सतपुली नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. तो वहीं दूसरी ओर सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

kotdwar news
कोटद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में निकाली रैली

By

Published : Jan 14, 2020, 10:21 AM IST

कोटद्वारःपर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सतपुली नगर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. इस मौके पर सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

कोटद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में निकाली रैली

बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुदारखाल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर सतपुली नगर के मुख्य मार्गों से सीएए के समर्थन में रैली निकाली. रैली बस अड्डा स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई. रैली के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों से कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि किसी को नागरिकता देने का अधिकार देता है. सीएए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों में रह रहे हिंदू, सिख और ईसाई समुदाय के अल्पसंख्यक लोगों को भारत की नागरिकता देने का अधिकार देता है.

इसे भी पढ़ेंः मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

सतपाल महाराज ने बताया कि सीएए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आजादी के समय उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को नागरिकता देने की मंशा जाहिर की थी, जिनका सपना प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details