कोटद्वारःपर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सतपुली नगर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. इस मौके पर सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुदारखाल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर सतपुली नगर के मुख्य मार्गों से सीएए के समर्थन में रैली निकाली. रैली बस अड्डा स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई. रैली के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोगों से कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि किसी को नागरिकता देने का अधिकार देता है. सीएए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों में रह रहे हिंदू, सिख और ईसाई समुदाय के अल्पसंख्यक लोगों को भारत की नागरिकता देने का अधिकार देता है.