उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपातकाल के 45 सालः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध - भाजपा कार्यकर्ताओं

आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर बीजेपी ने प्रदेशभर में काला दिवस मनाया. श्रीनगर गढ़वाल में भी इस घटना को याद करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जाहिर किया.

Srinagar
बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Jun 25, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:19 PM IST

श्रीनगर: 45 साल पहले इंदिरा सरकार में लगाए गए आपात काल के विरोध में बीजेपीनगर इकाई ने सांकेतिक विरोध दर्ज किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी बाह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जाहिर किया. कार्यकताओं ने कहा कि 25 जून, 1975 का दिन भारत के इतिहास में हमेशा काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा.

आपातकाल के 45 सालः

बता दें कि 25 जून 1975 को आधी रात के वक्त इंदिरा सरकार ने देश में आपात काल जारी कर दिया था. जिसकी 45वीं वर्षगांठ पर बीजेपी ने इसे काला दिवस के रुप में मनाया. घटना को याद करते हुए श्रीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाह पर काली पट्टी बांधी और नगर का भ्रमण कर अपना विरोध जाहिर किया.
पढ़ें:पेट्रोल-डीजल दाम: कांग्रेस के विरोध को सीएम ने बताया 'बूढ़े बैलों' जैसा

भाजपा के नगर अध्यक्ष गिरीश पेन्यूली ने कहा कि आपातकाल देश के इतिहास का काला दिन है. ये दिन याद दिलाता है कि किस तरह कांग्रेस सरकार ने दमनकारी नीति के तहत लोगों में डर पैदा किया और अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी की.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details