उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर को श्रीनगर पालिका में शामिल करने का विरोध, भाजपाईयों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कीर्तिनगर और चौरास क्षेत्र को श्रीनगर नगर पालिका में शामिल करने पर विरोध जताया है. जिसे लेकर आज एसडीएम कीर्तिनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

srinagar news
कीर्तिनगर के श्रीनगर नगर पालिका में शामिल होने का विरोध.

By

Published : Jun 24, 2020, 12:47 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर और चौरास क्षेत्र को श्रीनगर नगर पालिका में शामिल किया जा रहा है. जिसे लेकर क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया है. इस संदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एसडीएम कीर्तिनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. साथ ही कार्यालय पहुंचकर कीर्तिनगर और चौरास क्षेत्र को श्रीनगर नगर पालिका में सम्मलित न करने की मांग की है.

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे गए ज्ञापन में सांसद प्रतिनिधि कीर्तिनगर एंव भाजपा जिला मंत्री टिहरी आशा पैन्यूली, भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्तिनगर नरेंद्र भंडारी, नरेंद्र कुंवर, वासुदेव प्रसाद भट्ट ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कीर्तिनगर और चौरास सहित 15 ग्राम सभाओं को नगर पालिका श्रीनगर में शामिल किए जाने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर दिन प्रतिदिन क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें:प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से चौरास और कीर्तिनगर क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल न किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही नगर पंचायत कीर्तिनगर अध्यक्षा कैलासी देवी जाखी ने सीएम को ज्ञापन प्रेषित कर कीर्तिनगर और चौरास को श्रीनगर नगर पालिका में विस्तारिकरण प्रस्ताव पर अपने स्तर पर पुनर्विचार कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details